31वां वाइनियल मप्र स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Oct 12 2025

ग्वालियर। आरडी मैमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिग में 31वां म.प्र. वाइनियक स्टेट कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमे शासकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने एसएनए एडवाइजर पुष्पा राय के प्रतिनिधत्व में नीलू पाठक एवं कृति शमी के सहयोग से नर्सिंग छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 
श्रीमती पुष्पा राय एसएनए यूनिट एडवाइजर शा. नर्सिंग महाविद्यालय जीआरएमसी ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की छात्रा गार्गी वर्मा को द्वितीय स्थान, स्केच पेंटिंग पन्सिक के डौली विश्वकमी को द्वितीय मोनोएक्टिंग में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।