राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निकले पथ संचलन

Oct 12 2025

ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 12 अक्तूबर को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पथ संचलन निकलें। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग के संघचालक प्रहलाद सबनानी ने बताया कि लश्कर क्षेत्र के प्रताप नगर का पंथ संचलन रविवार को सुबह साढ़े सात बजे किडीज कार्नर स्कूल से प्रारम्भ होकर तेली की बजरिया, भरोसा डेयरी, टापू मोहल्ला, कौल नर्सिंग होम, कंपू तिराहा, गड्डावाला मोहल्ला, शुभम होटल रोड़, जनक हॉस्पिटल, पवन विहार, अन्ना महाराज तिराहा, निंबालकर की गोठ, हुजरात रोड़, नया बाजार चौराहा से वापस किडीज कॉर्कनर स्कूल पर आकर समाप्त हुआ। विवेकानंद नगर का पथ संचलन लक्ष्मण तलैया से सुबह साढ़े सात बजे शुरू होकर रामबाग कॉलोनी गेट होकर कमल सिंह का बाग बस्ती के संचलन में मिला। 
इसी तरह आदर्श कॉलोनी पार्क से सुबह आठ बजे, खल्लासीपुरा बस्ती का सुबह 8 बजे बीजासेन माता मंदिर से, कमल सिंह बाग बस्ती का सुबह आठ बजे रामबाग कॉलोनी पार्क से, आनंद नगर बस्ती से पथ संचलन निकलें। मानमन्दिर ग्वालियर किला से निकला।