सनातन धर्म मण्डल ने बढ़ाई अन्नकूट कूपन की कीमत

Oct 12 2025

ग्वालियर।  सनातन धर्म मण्डल ने दीपावली के बाद होने वाले अन्नकूट कूपन के दाम बढ़ा दिए हैं। जिसमें बैठक भोजन कूपन 50 और घर ले जाने वाला डब्बा 100 रुपए महंगा हो गया है। दाम बढऩे पर इनके खरीदार मायूस हो गए हैं क्योंकि उन्हें अब भगवान के प्रसाद पाने के लिए अधिक कीमत चुकानी होंगी।
जानकारी के अनुसार सनातन धर्म मंदिर में 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसादी वितरण किया जाएगा। जिसे सभी आमजन पा सकते हैं। 22 अक्टूबर को यहां लगभग चार हजार लोग आकर प्रसाद ग्रहण करेंगे। घर ले जाने के लिए 100 रुपए का प्रसादी डिब्बा भी उपलब्ध रहेगा।
वहीं मण्डल सदस्यों के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले अन्नकूट के लिए बैठकर प्रसाद ग्रहण करने वाला कूपन 200 रुपए से बढक़र 250 रुपए और 300 रुपए वाला डिब्बा 400 रुपए में मिलेगा। इस दिन 3500 सदस्य प्रसाद ग्रहण करेंगे। साथ ही 800 डिब्बे पैक किए जाएंगे।