महाराज बाड़ा:दीपावली की आड़ में हॉकसों का सडक़ पर कब्जा

Oct 12 2025

ग्वालियर। हाईकोर्ट के आदेश है कि महाराज बाड़े पर किसी भी हालत में ट्रैफिक हॉकर्स की वजह से बांधित न हो, लेकिन दीपावली की आड़ में नगर निगम और पुलिस की मिलीभगत से महाराज बाड़ा पर हॉकर्स का कब्जा हो रहा है। बाडे पर हालात ऐसे हैं कि हॉकर्स ने सडक़ पर बकायदा तिरपाल बिछाकर नाम तक लिख दिया है।
अवैध हॉकर्स बाड़े के पार्क के चारों तरफ, विक्टोरिया मार्केट के सामने, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, गोरखी से आने वाली रोड, एसबीआई और डाकघर इमारत के आगे खाली जगह पर हॉकर्स ने दुकानें सजा ली है। त्योहार नजदीक आने के साथ यहां हॉकर्स की संख्या भी बढऩे लगी है।