ऊर्जा मंत्री ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

Oct 12 2025

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आपका सेवक आपके द्वार अभियान के तहत वार्ड 2 में घर-घर जाकर नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान श्री तोमर ने वार्ड 2 में लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने झाडू वाला मोहल्ला में 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लीनिक का शुभारंभ किया और कहा कि अब क्षेत्रवासियों को छोटी बीमारियों के इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। क्लिनिक में दवाइयां और जांच सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।