एमआईटीएस के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

Oct 12 2025

ग्वालियर। इंटरनेशनल गल्र्स चाइल्ड डे के अवसर पर माधव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एमआईटीएस) की गल्र्स ग्रीवेंस सेल द्वारा पंख स्वच्छता और सम्मान की उड़ान शीर्षक से थाठीपुर कन्या विद्यालय में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एमआईटीएस के छात्रों द्वारा थाठीपुर क्षेत्र में रैली निकालकर की गई, जिसमें हाथों में तख्तियां लेकर मासिक धर्म कोई वर्जना नहीं जैसे संदेशों से लोगों को जागरूक किया गया।
विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं से संवाद करते हुए सेल की सदस्याओं ने मासिक धर्म स्वच्छता, सही उत्पादों के चयन और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान पासिंग द पार्सल जैसी मनोरंजक गतिविधि भी रखी गई, जिसके माध्यम से छात्राओं ने सहज माहौल में अपने विचार साझा किए। सेल की टीम ने छात्राओं और अध्यापिकाओं के साक्षात्कार लेकर उनके अनुभव भी जाने। कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड्स और हाइजीन किट्स वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार मंथरिया, उप प्राचार्या मयूरी चतुर्वेदी, डॉ. अंशु चतुर्वेदी सहित पीआरओ मुकेश चौधरी मौजूद रहे।