पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर दिखाई अपनी ताकत

Oct 12 2025

ग्वालियर। जिले में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है और मुख्य बाजारों से लेकर गली मोहल्ले में अपनी ताकते पैदल मार्च कर दिखाई है। इस पैदल मार्च में पुलिस अफसरों के साथ जवान भी तैनात रहे। पुलिस ने पैदल मार्च से साफ संदेश दिया कि पुलिस आपके साथ है और जो भी माहौल बिगाडऩे का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कड़ाई में कमी नहीं रहेगी। वहीं पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह सहित सभी अफसरों कई जगह मोहल्ला बैठकें लीं।
ग्वालियर पुलिस ने जनता से अपील की है कि शहर में शांति, सौहार्द्र एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखें। अफवाह, भडक़ाऊ या अपुष्ट सूचनाओं का प्रसारण/ प्रकाशन न करें। किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक या संवेदनशील विषयों को संयमित भाषा में प्रस्तुत करें, ताकि जनभावनाएं आहत न हों और सामाजिक सद्भाव प्रभावित न हो। किसी भी वायरल वीडियो या संदेश की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे प्रसारित न करें।