आरक्षक से मारपीट करने वाले को पकडक़र पुलिस ने निकाला जुलूस

Oct 11 2025

ग्वालियर। पुलिस आरक्षक से मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने गाड़ी टकराने के विवाद में आरक्षक से मारपीट की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
आरक्षक की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बंधा, ड्यूटी के दौरान मारपीट सहित अन्य धाराओं के मामला दर्ज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल का मुआयना कराया और उसका जुलूस भी निकाला।
घटना गत रोज इंदरगंज थाना क्षेत्र के रोशनी घर के पास की है। जहां जनकगंज थाने में पदस्थ आरक्षक सत्यभान सिंह सरकारी वाहन से एसपी ऑफिस कंट्रोल रूम ड्यूटी पर जा रहे थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पास ही खड़े बाइक सवार रोहित रजक से टकरा गई।
पुलिसकर्मी की गाड़ी टकराते ही बाइक सवार रोहित रजक इतना भडक़ उठा कि उसने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी में बैठे आरक्षक सत्यवान सिंह के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। आरक्षक सत्यवान से गाली-गलौज और मारपीट करते रोहित रजक को देखकर वहां खड़े एक अन्य राहगीर ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस ने घटना के 2 घंटे बाद ही करीब 9 बजे आरोपी को पकड़ लिया और उसका जुलूस निकाला।
एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि आरक्षक के साथ मारपीट करने वाले एक आरोपी को इंदरगंज थाना पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।