करवा चौथ पर भगवान चक्रधर का श्वेत धवल श्रृंगार हुआ

Oct 11 2025

सनातन धर्म मंदिर में करवा चौथ पर भगवान चक्रधर एवं गिरिराजधरण का विशेष मनमोहक श्रृंगार हुआ। मुख्य पुजारी पंडित रमाकांत शास्त्री ने भगवान चक्रधर को सुनहरी बूटेदार श्वेत धवल पोशाक, लाल किनारी की कलंगीदार श्वेत पगड़ी, मोरपंख, सतरंगी मोतियों का कण्ठा, मोतियों एवं पुष्पों की माला धारण करा कर आकर्षक श्रृंगार किया। इस अवसर पर सुहागन महिलाओं ने भगवान के दर्शन पूजन कर अपने सुहाग के दीर्घायु होने की मंगल कामना की। नियमित भक्तों बृजेश भुजंग, राजेश गर्ग, बृजेश पाठक, संतोष गुप्ता, राधेश्याम मंगल, मुकुल, ने भगवान को सुंदर भजन सुनाए।