वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई का 5 अक्टूबर को परिचय सम्मेलन एवं 21 नवंबर को विवाह सम्मेलन

Sep 19 2025

ग्वालियर। वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला ग्वालियर द्वारा 5 अक्टूबर को परिचय सम्मेलन आयोजित करने के लिए सभी घटकों की सामुहिक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में अग्रवाल समाज गहोई समाज, जैन समाज माहेश्वरी समाज माथुर समाज, खंडेलवाल समाज सहित अन्य समाज घटक भी शामिल होंगे।
 वैश्य युवा इकाई के अध्यक्ष डॉ विवेक गुप्ता ने बताया है कि इस परिचय सम्मेलन एवं विवाह सम्मेलन का उद्देश्य समाज में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को जोडऩा एवं वर्तमान में शादियों के बड़े-बड़े खर्चों को समाप्त कर सरलता से सामूहिक विवाह सम्मेलन के माध्यम से विवाह संपन्न करना यह हमारा उद्देश्य है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक विपुल गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन द्वारा इस पुनीत कार्य में सहयोग कर सभी घटकों से एक जोड़े की मांग की जा रही है।  ायोजन 21 नवम्बर को गोयल वाटिका हुरावली चौराहा मुरार में होगा।