कंप्यूटर बाबा ने मांगी भिक्षा, साधुओं ने बजाए वाद्ययंत्र

Sep 19 2025

ग्वालियर। पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा शुक्रवार को अपरान्ह 11:30 बजे महाराज बाड़ा पहुंचे। यहां सबसे पहले भैयालाल भटनागर के संयोजन में कंप्यूटर बाबा का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद कंप्यूटर बाबा दानपात्र हाथ में लेकर प्रधान डाकघर के बाहर दुकानों पर पहुंचे और गोवंश के नाम पर भिक्षा मांगी। 
इस दौरान उनके साथ चल रहे साधु वाद्ययंत्र बजाते हुए गाना भी गा रहे थे। इन गानों के माध्यम से वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सडक़ों पर मर रहे गोवंश को बचाने के लिए ठोस प्रयास करने के साथ ही गाय को राजमाता का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे। 
मुख्यमंत्री मोहन और यदुवंशी हैं, इसलिए गाय खुद उनके पास जाएंगी
कंप्यूटर बाबा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सडक़ों पर गोवंश की जान जा रही है। आम लोग भी इनके कारण सडक़ दुर्घटना में मर रहे हैं। इसलिए अब गोवंश को रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान सीएम हाउस ही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन और यदुवंशी हैं, इसलिए गाय खुद उनके पास जाएंगी।
कंप्यूटर बाबा ने बताया कि जनजागरण अभियान के बाद 7 से 14 अक्टूबर तक गो माता न्याय यात्रा निकाली जाएगी। इसमें अनेक साधु संत, किसान, गो सेवक और गो माता शामिल होंगी। यह न्याय यात्रा 7 अक्टूबर को नर्मदापुरम से प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को भोपाल सीएम हाउस पहुंचेगी। इस दौरान गो माता अपने सींगों पर ज्ञापन लगाकर सौंपेगी और न्याय की मांग करेंगी।
इस अवसर पर इंजी. विजय शर्मा, मेहबूब खां चैनवाले, श्याम गुप्ता, रामप्रकाश शिवहरे, श्याम श्रीवास्तव, बिंदु भाई, राहुल जैन, सब्बर खान, उम्मेद सिंह, अजय तिवारी, चंद्रबाबू नायडू आदि उपस्थित रहे।