गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ में तीन दिवसीय जोड़ मेला 19 सितंबर से

Sep 18 2025
ग्वालियर। गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ ग्वालियर फोर्ट पर तीन दिवसीय जोड़ मेला आज शुक्रवार19 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए अलग-अलग ठिकाने से चलकर श्रद्धालुओं के पैदल जत्थे यहां पहुंचने लगे हैं। इनमें मुख्य रूप से अकाल तख्त से 20 अगस्त को पैदल रवाना हुआ 35 श्रद्धालुओं का जत्था गत देर रात यहां पहुंचा। ये जत्था 32 दिन में करीब 850 किमी की पैदल यात्रा करते हुए यहां पहुंचा हैं। इसी क्रम में डबरा का नगर कीर्तन जत्था 18 सितंबर को, पुरानी छावनी का 19 को और शिवपुरी का 20 सितंबर को गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ पहुंचेगा।
तीन दिवस जोड़ मेला के पहले दिन 19 सितंबर को सुबह गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के मुख्य दरबार में अखंडपाठ का शुभारंभ होगा। दूसरे दिन 20 सितंबर को सुबह दरोगा हरीदास दीवान हाल में दीवान सजेगा। दोपहर में यहां स्कूली बच्चों के लिए धार्मिक प्रतियोगिताएं होंगी। इसके बाद संगति सहज पाठ होगा। इसी क्रम में रात में सचखंड अमृतसर के हुजूरी रागी जत्था भाई साहब सिंह, कथावाचक सिंह साहब ज्ञानी बलविंदर सिंह, ढाड़ी जत्था ज्ञानी गुरजीत सिंह के कार्यक्रम रहेंगे। 21 सितंबर को मुख्य दरबार में अखंड पाठ साहब का भोग पड़ेगा। इसके बाद अमृत संचार होगा। इस मौके पर बड़ी पदयात्रा भी निकाली जाएगी, जो किले के नीच उरवाई गेट से आरंभ होगी।
गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ के प्रमुख बाबा लख्खा सिंह की देखरेख में तीन दिवसीय आयोजन की तैयारी में बड़ी संख्या में कारसेवक जुटे हुए हैं। इस आयोजन में मप्र के साथ ही अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
बतादें कि सिक्ख समाज के शिरोमणि संत बाबा बुडा जी, जब गुरू हरगोविंद साहिब किले पर जहांगीर के द्वारा कैद कर लिये गये थे, उस समय उनसे मिलने प्रभात फेरी के रूप में बाबा बुडा जी संगत के साथ ग्वालियर आए थे। परन्तु जहांगीर ने उनको मिलने नही दिया था तो बाबा बुडा किले की प्रक्रिमा कर वापिस अमृतसर चले गये थे। उसी परम्परा को याद करते हुए अब यह पैदल यात्रा पिछले 5 वर्षों से प्रारम्भ हो चुकी है। जो कि किले पर पहुंची है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
दृढ़ संकल्प और समेकित प्रयास से मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मानकों में बनेगा अग्रणी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
किसानों की समृद्धि और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वेदशी अपना कर मध्यप्रदेश को समृद्ध और देश को आत्मनिर्भर बनाकर बने देशभक्त : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वदेशी ही था राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के अंग्रेजों से संघर्ष का मूल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नया बिजली कनेक्शन लेने सरल संयोजन पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन
घुवारा और बड़ागांव में जल प्रदाय परियोजना कार्य तेज गति से
महिलाओं के संर्वागीण विकास में मध्यप्रदेश पीछे नहीं : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह
"पेंशन आपके द्वार" योजना की सघन मोनिटरिंग के निर्देश
सुरमयी सांस्कृतिक संध्या में झलकेगी निमाड़ी लोकधुनों की छटा
राज्यपाल श्री पटेल ने राजा शंकरशाह- कुंवर रघुनाथशाह का किया पुण्य स्मरण
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -