पंचकल्याणक की तैयारियों के लिए हुई बैठक

Sep 17 2025

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के इतिहास में पहली बार 24 तीर्थंकरों के जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 11 से 16 नम्बर 25 तक आचार्यश्री सुबल सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आयोजित होने जा रहे है। महोत्सव की तैयारियों लिए बुधवार को चंपाबाग धर्मशाला में आचार्यश्री सुबल सागर के सानिध्य में जैन समाज की साधारण बैठक आयोजित की गई। जिसमे तैयारियों के लिए सुझाव दिए। वही आगामी बैठक व्यवस्थाओं के लेकर 23 सितंबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे से नई सडक़ स्थित चंपाबाग धर्मशाला में होगी।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों के लिए बैठक में आचार्यश्री सुबल सागर ने होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की रूपरेखा बताई गई।
प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव की तैयारियों को लेकर आगामी बैठक व्यवस्थाओं के लेकर सकल जैन समाज की 23 सितंबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे से नई सडक़ स्थित चंपाबाग धर्मशाला में होगी। इस बैठक में मुरार, ठाठीपुर, उपनगर, लश्कर की जैन समाज के समाजजन और समाज के महिला, पुरुषों के संगठन सम्मिलित होगे। बैठक में पंचकल्याणक की कमेटी गठित, व्यवस्थाएं ओर अन्य तैयारियां पर चर्चा की जाएगी।