वृक्ष लगाना माँ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि:सांसद कुशवाह

Sep 17 2025

ग्वालियर। सेवा पखवाड़ा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वे जन्मदिवस पर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने सिरोल पहाड़ी पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधे रोपे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का आधार हैं। वृक्ष लगाना माँ के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। साथ ही यह आने वाली पीढ़ी के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। वन विभाग द्वारा सिरोल पहाड़ी पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किए गए सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम में सांसद कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों, शासकीय सेवकों एवं स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रजातियों के लगभग एक सैंकड़ा पौधे रोपे।