नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण

Sep 17 2025

ग्वालियर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष और वार्ड 48 के पार्षद  हरिपाल ने अपने सभी साथियों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर गाड़वे की गोठ पार्क में स्वच्छता अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया। नेता प्रतिपक्ष हरिपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति और प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। जनहितेशी योजनों का लाभ आम जन को मिल रहा हैं।
 इस अवसर पर ज्ञानेंद्र भार्गव,वीपी सिंह तोमर, नारायण पिरोनिया, फैसल अली काजमी, श्रीमती प्रीति थोरात, चिंटू तोमर, महेश खत्री, लाखन पाल, मनीष मांझी, रोहित रजौर, रियाद सिद्दीकी, सुल्तान सिंह, इंद्र कुशवाह, बॉबी गर्ग, हिम्मत रजा कादरी आदि उपस्थित रहे।