जेएसी इंडिया ने स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स का शुभारंभ किया

Sep 16 2025

ग्वालियर। जेसीआई की पहचान हमेशा से ही व्यक्तिगत विकास, व्यापार, ट्रेनिंग और लीडरशिप को बढ़ावा देने के लिए रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जेएसी इंडिया ने इस वर्ष एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए स्कूल ऑफ़ पॉलिटिक्स का शुभारंभ किया।
3 दिवसीय रेजिडेंशियल ट्रेनिंग प्रोग्राम देशभर के प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया। इसमें पंजाब, उप्र, मप्र, असम, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु सहित भारत के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों के भीतर नेतृत्व क्षमता का विकास करना और राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाने हेतु आवश्यक बारीकियों से परिचित कराना रहा। प्रशिक्षण सत्रों में न केवल राजनीतिक समझ विकसित करने पर बल दिया गया बल्कि यह भी सिखाया गया कि एक सशक्त नेता समाज की बेहतरी के लिए किस प्रकार सकारात्मक बदलाव ला सकता है।
नेशनल चेयरपर्सन जेसी अंजलि गुप्ता बत्रा ने इस पहल को नई दिशा देने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि आज की दुनिया में राजनीति हर क्षेत्र से जुड़ी है। यदि हम अच्छे मूल्यों और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ राजनीति में कदम रखें, तो हम समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स का यह पहला अध्याय सफल रहा और आने वाले समय में जेएसी इंडिया इस पहल को और अधिक प्रभावशाली व व्यापक रूप देने की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा।
कार्यक्रम में जेसी रविशंकर ने अपने गहन अनुभव और मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को प्रेरित किया। वहीं विशेष वक्ता उम्मेद पाटिल और जिनेंद्र जैन ने अपने विचार रखे और राजनीति के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला।