लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा 10 इंजीनियरों को सम्मानित किया

Sep 16 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा इंजीनियर डे के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रांतपाल सुधीर बाजपेई, विशिष्ट अतिथि नितिन मांगलिक, इंजी. सत्येंद्र सिंह यादव एवं वंदना जाजू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा बंसल द्वारा की गयी।
 इस अवसर पर 10 इंजिनियर का सम्मान किया गया। जिसमें संयोग से मुख्य अतिथी और विशिष्ट अतिथि भी इंजिनियर थे। मुख्य अतिथि प्रांतपाल सुधीर बाजपेई ने सम्मान के बाद कहा की प्रान्त ने इस बार इंजिनियर को सम्मानित करने की पहली बार पहल की है जिसे आगे के प्रांतपाल भी जारी रखेंगे। 
पूर्व प्रांतपाल नितिन मांगलिक ने कहा की इस दिन को भारत के प्रसिद्ध सिविल इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। जिन्होने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्माण कार्य किये जिनका सम्मान किया वो इंजिनियर थे। साथ ही धीरज भटनागर, यश श्रीवास्तव, पारस जैन, नवीन गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, गौरव त्यागी आदि का सम्मान किया गया।
 इस अवसर पर पूर्व जेडसी ज्योति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल, सुनील शर्मा, चंचल सिंह, सुमन गोयल, रिंकी मित्तल, वर्षा अग्रवाल, आरती बंसल, आरती अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।