हवन यज्ञ भंडारे के साथ हुआ कथा का समापन

Sep 16 2025

ग्वालियर। माधव मंगलम गार्डन में चल रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह कथा 9 सितंबर से प्रारंभ होकर 16 सितंबर को भंडारे के साथ समाप्त हुई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर भागवताचार्य रसराज मृदुल महाराज ने कथा के सात दिनों का महत्व बतलाते हुए कहा जीवन में निर्णय सर्वोपरि होता है। विषम परिस्थिति में जो सही निर्णय ले लेता है उसका निश्चित तौर पर अच्छा होता है। लेकिन आजकल लोगों के निर्णय क्षमता कमजोर होने से उनका जीवन कठिन हो रहा है।
भंडारे के उपरांत परीक्षित श्रीमती प्रेमवती उमा संतोष शर्मा, कृष्ण दत्त, महेश दत्त, विनोद, दीपक, दुर्गेश, प्राची शर्मा, हरिश्चंद्र शास्त्री, जगदीश उपाध्याय आदि ने आचार्यश्री रसराज मृदुल महाराज एवं श्रीमद् भागवत पुराण का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कर सोल एवं श्रीफल से महाराज का सम्मान किया तथा सभी धर्म प्रेमी भक्तों का आभार प्रकट किया।