कैट का प्रतिनिधि मण्डल डीआईजी अमित सांधी से मिला

Sep 16 2025

ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी के नेतृत्व में मंगलवार को व्यापारियों का प्रतिनिधि मण्डल डीआईजी अमित सांघी से मिला। 
उल्लेखनीय है कि कोलारस जिला शिवपुरी में 27 जुलाई को सराफा व्यवसायी गिरीश जैन की एक बडी चोरी हुई जिसे लेकर व्यापारियों ने डीआईजी सांघी से आग्रह किया कि वे इस चोरी का अविलम्ब पता लगावें। चोरी में 70 लाख रूपये नगद, 40-45 किलो चांदी व 350 ग्राम सोना चोरी गया है।
व्यापारी सुनील जैन, गिरीश जैन, विष्णू कुमार गुप्ता, संभागीय मीडिया प्रभारी सौरभ खण्डेलवाल सभी ने डीआईजी से चोरी शीघ्र पकडे जाने का आग्रह किया।