भागवत कथा पापी को भी मोक्ष दिलाती है

Sep 16 2025

ग्वालियर। सिद्धपीठ गंगादास की बड़ी शाला में पूरन बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास के सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा एवं तर्पण का शुभारम्भ हुआ। कथा व्यास रघुवीर दास (जानकी घाट धाम, अयोध्या) ने कहा, श्रीमद् भागवत ऐसा ग्रंथ है जो पापी से पापी प्राणी और पितरों को भी मोक्ष प्रदान करता है। अजामिल और धुंधकारी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सिद्धपीठ जैसे पावन स्थल पर अनुष्ठान हजारों गुना फल देते हैं, क्योंकि यहां पिछले 700 वर्षों से अखंड भजन-पूजन चल रहा है। उन्होंने कहा, तर्पण केवल पितरों के लिए नहीं, बल्कि देवताओं, ऋषियों और सिद्ध पुरुषों के लिए भी होता है।