गुरु का स्थान सर्वोपरि है:जय प्रकाश राजौरिया

Sep 16 2025

ग्वालियर। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की काजल कुशवाह ने बताया कि संस्था द्वारा बडग़ांव स्थित मॉर्निंग स्टार हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा एक से बारहवीं तक की उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने की वही विशिष्ट अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर प्रीति त्यागी, मुलायम सिंह यादव एवं परमानंद त्यागी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा कि संस्था प्रतिवर्ष उत्कृष्ठ छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करती आ रही है जिसके चलते अब तक विगत वर्षों में दस हजार से अधिक छात्राओं को सम्मानित कर चुकी है और इस वर्ष भी संस्था द्वारा शिक्षिकाओं एवं उत्कृष्ट छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है।
वही मुख्य अतिथि जय प्रकाश राजौरिया ने कहा कि संस्था का कार्य अति प्रशंसनीय है जो बेटियों और महिलाओं को प्रोत्साहन करने हेतु उन्हें सम्मानित करती है। ओर आज बच्चों से पहले उनके गुरुओं का सम्मान किया गया। क्योंकि गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है जिससे बच्चों को इनका महत्व पता चले। वहीं मुलायम यादव एवं प्रीति यादव ने सभी सम्मानित छात्राओं को बधाई दी।तत्पश्चात विद्यालय की 34 शिक्षिकाओं एवं कक्षा एक से बारहवीं की प्रथम, द्वितीय व तृतीय उत्कृष्ट छात्राओं को तिलक लगाकर मेडल पहनाकर कर सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर संजू नरवरिया, नीतू तोमर, स्वाति गुप्ता, अर्चना सिंह, अंजली सबलोक, संगीता तोमर, ममता सक्सेना, रजनी परमार सहित सभी शिक्षिकाए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन नीरजा भदौरिया एवं आभार परमानंद त्यागी ने किया।