हमारा संगठन हमेशा से जनहित के कार्यों में अग्रणीय रहा है-राजेंद्र झा

Sep 14 2025

ग्वालियर। मानव अधिकार प्रोटेक्शन ऑफ इंडिया जिला ग्वालियर इकाई की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र झा एवं प्रदेश कमेटी संरक्षक डॉ एचसी जैन रहे।
बैठक में जिलाध्यक्ष रेखा गंभीर ने सर्वप्रथम अतिथियों का पुष्पहार देकर स्वागत किया। बैठक में नवागत सदस्यों को संगठन के नियम एवं उद्देश्यों की जानकारी प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र झा ने देकर आगामी जनहित के अभियान को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
प्रदेश कमेटी संरक्षक डॉ एचसी जैन ने कहाकि मानव अधिकार प्रोटेक्शन का एक ही उद्देश्य है कि कैसे भी पीडि़त को न्याय मिले और इसके लिए हम हमेशा तैयार हैं पूर्व में भी संगठन ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने व घायल का वीडियो न बनाओ उसे हॉस्पिटल पहुंचाओ जैसे जनहित के अभियान चलाए है जिसमें कही लोगों की जान भी बची है।
बैठक में संभागीय कमेटी के यदुराज गंभीर सहित मोहम्मद आदिल, राहुल कुशवाह, रवि जैन, मोहित शर्मा, पुष्पा भदौरिया आदि मौजूद रहे बैठक में आभार यदुराज गंभीर ने व्यक्त किया।