पाल बघेल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 14 सितम्बर को

Sep 12 2025

ग्वालियर। पाल युवा मंच द्वारा आयोजित डॉ. राजेन्द्र सिंह पाल स्मृति संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह 14 सितम्बर को चेम्बर ऑफ कॉमर्स  में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि महादेव जानकर, विशिष्ट अतिथि आचार्य डॉ. आरके राजन होल्कर होंगे।
उक्त सम्मान समारोह में पाल बघेल समाज के वो छात्र छात्रायें जिन्होंने वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं मप्र बोर्ड व सीबीएससी की मुख्य परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हंै, उन को मैरिट के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत कर सम्मान किया जायेगा। साथ ही उनके माता पिता का भी शॉल, श्रीफल से सम्मान किया जायेगा। इसके साथ ही सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया जायेगा।