6 वर्ष पूर्व पेयजल के लिए बनाए गए स्टॉप डेम से बहीं भ्रष्टाचार की परतें

Sep 11 2025
भितरवार। वर्ष 2019 में स्थानीय द्वारा शुरू की गई नल जल योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जगह-जगह पाइप लाइन फूटने से हुए पानी के रिसाव के बाद अब पेयजल के लिए बनाया गया स्टॉप डेम ही फूट गया। जिसमें भ्रष्टाचार की परतें पानी के रूप में नदी में बह गईं। वहीं डेम क्षतिग्रस्त होने से निकाय पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार शासन ने नगर के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ से अधिक राशि की नल जल योजना मंजूर की थी। इस राशि से स्थानीय निकाय ने वर्ष 2019 में पार्वती नदी पर दियादाह घाट के पास स्टॉप बनवाकर शुद्ध पेयजल के लिए प्लांट तैयार किया था। और नगर के विभिन्न वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए पाइप लाइनें बिछवाई। थोड़े ही दिनों बाद घटिया होने से इन पाइप लाइनों का जगह - जगह फूटना शुरू हो गया था।
बताते हैं कि पेयजल सप्लाई बिछाई गई इन पाइप लाइनों के फूटने का क्रम अभी भी जारी है। पाइप लाइन की तरह गुरुवार को स्टॉप डेम भी फूट गया। डेम फूटने से पेयजल के लिए उसमें रुका पानी नदी में बह रहा है। जिससे आने वाले दिनों में नगर में पेयजल संकट गहराने की आशंका है। वहीं करोड़ों की लागत से बने स्टॉप के फूटने से स्थानीय निकाय पर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। पाइप लाइन फूटने के बाद अब फूटे स्टॉप डेम से करोड़ों की नल-जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। वहीं अगर समय रहते क्षतिग्रस्त हुए स्टॉप डेम को दुरुस्त नहीं किया गया तो। नगर में पेयजल संकट पैदा हो सकता है।
अध्यक्ष बोले मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ निर्माण, दुरुस्त कराने के प्रक्रिया शुरू कर दी है
वहीं स्टॉप डेम फूटने पर फालतू बह रहे पानी को लेकर जब नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल से पूछा गया तो। उन्होंने कहा कि 16 करोड़ की नल जल योजना मेरे कार्यकाल की नहीं हैं। योजना के तहत वर्ष 2019 में स्टॉप डेम का निर्माण कार्य हुआ था। वानको कंपनी ने नल जल योजना के तहत स्टॉप डेम सहित अन्य निर्माण कार्य किए थे। अब निकाय द्वारा फूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराया जाता है। स्टॉप डेम को दुरुस्त कराने की हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इंजिनियर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही फूट डेम को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -