एलएनआईपीई में फैकल्टी डेवल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन

Sep 11 2025

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) में फैकल्टी डवल्पमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय     अनुसंधान परियोजनाएँ: आवश्यकता और दायरा रहा, जिसमें मुख्य वक्ता संस्थान की कुलपति प्रोफेसर कल्पना शर्मा रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों को शोध परियोजनाओं के लेखन, फंडिंग एजेंसियों में प्रस्तुतिकरण तथा संस्थान की मान्यता (एनएएसी) में शोध की भूमिका से अवगत कराना था। इसमें बताया गया कि शोध प्रकाशन, पेटेंट, नवाचार और पुरस्कार न केवल शिक्षकों की व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाते हैं, बल्कि संस्थान की शैक्षणिक रैंकिंग और नेक स्कोर में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
संस्थान की ओर से यह भी साझा किया गया कि शोध एवं परामर्श को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें संगठनों के साथ समझौता, सामुदायिक सहभागिता, शोध उद्मियता, एमडीएमई से जुड़ाव, एंडोमेंट फंड नीति ओर एनसीसी/एनएसएस जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहन शामिल है।
यह कार्यक्रम संकाय सदस्यों को शोध परियोजनाओं में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करने ती संसीन की शोध क्षमता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी विभाग द्वारा किया गया। जिसमें संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे। मंच का संचालन  आईक्यूएसी विभाग के डायरेक्टर प्रो. जोसफ सिंह द्वारा किया गया।