कलेक्टर ने टॉप-10 ग्राम पंचायतों को किया सम्मानित

Sep 11 2025

ग्वालियर। पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) में पहले 10 स्थान पर रहीं जिले की 10 ग्राम पंचायतों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10 ग्राम पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, कलेक्टर रुचिका चौहान व जिला पंचायत के सीईओ कुमार सत्यम ने बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किए। ग्राम पंचायतों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भी पोर्टल पर जानकारी फीड करने का प्रशिक्षण भी इस कार्यक्रम में दिया गया।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिये पंचायत उन्नति सूचकांक अत्यंत महत्वपूर्ण टूल है। उन्होंने कहा ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने का दायित्व सरपंच, पंचायत राज संस्थाओं के अन्य पदाधिकारियों पर होता है। इसलिये ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव पंचायत में उपलब्ध संसाधन व गंभीरता से लें। 
इस सूचकांक में ग्राम संसाधनों की आवश्यकता, स्वास्थ्य सेवायें, रोजगार व कृषि उत्पादकता सहित अन्य आर्थिक संकेतक एवं लैंगिक समानता इत्यादि सामाजिक संकेतक शामिल होते हैं। इसलिये पीएआई (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स) पोर्टल पर सही-सही जानकारी अपलोड करें।