सांसद ने रेलवे स्टेशन पूनर्निर्माण, मुरार नदी के उन्नयन में देरी को लेकर ने नाराजगी जाहिर की

Sep 11 2025
ग्वालियर। शहर में विभिन्न शासकीय योजनाओं को लेकर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बैठक ली। बैठक में सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रेलवे स्टेशन, अमृत भारत योजना उन्नयन कार्य, राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित कार्य, सेतु निर्माण, ठाठीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना, प्रधानमंत्री जनमन, मुरार नदी का उन्नयन, वीरपुर बांध, मामा का बांध, हनुमान बांध व गिरवाई बांध की विशेष प्रोजेक्ट रिपोर्ट, नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम, कैम्पा योजना के प्रस्ताव एवं स्टार्टअप योजना के तहत इंक्यूवेशन सेंटर व कैम्पा योजना के कार्यों की समीक्षा की। रेलवे स्टेशन पूनर्निर्माण, स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट की डीपीआर बनने में देरी एवं मुरार नदी के उन्नयन में देरी को लेकर सांसद ने नाराजगी जाहिर की।
शहर के विकास को लेकर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की कई योजनाओं के तहत कार्य किए जा रहे हैं। इनमें प्रमुख है ग्वालियर रेलवे स्टेशन का पूनर्निर्माण, ठाटीपुर पुनर्धनत्वीकरण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यो में हो रही देरी को लेकर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह कार्यों में तेज गति लेकर आएं।
इसके साथ ही मुरार नदी के उन्नयन कार्य को लेकर उन्होंने कहाकि इसका कार्य धीमी गति से चल रहा है। मुरार नदी से अतिक्रमण को हटाया जाए एवं कार्य में गति को बढ़ाकर जल्द कार्य पूरा किया जाए जिससे मुरार की सुंदरता बढ़ सके। इसी प्रकार स्वर्णरेखा नदी पर बने बांधों के उन्नयन एवं स्वर्णरेखा नदी में स्वच्छ पानी बहाने को लेकर बनने वाली डीपीआर को लेकर उन्होंने चर्चा की।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -