रंगमहल गार्डन में अग्रसेन मेला 27,28 सितंबर को

Sep 11 2025

ग्वालियर। श्री अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य मेले का आयोजन 27 एवं 28 सितंबर को रंग महल गार्डन में किया जा रहा है। 
मेला की तैयारियों को लेकर महिलाओं की बैठक अग्रसेन भवन तेजेंद्रनाथ की गली में आयोजित की गई। जिसमें मेले में होने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी के साथ संयोजिकायें बनाई गई। इस बार मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए नई प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया है। 
जिसमें 27 सितंबर को मास्टरशेफ की तर्ज पर लाइव श्रीजी अग्र कुकिंग क्वीन प्रतियोगिता को बड़ा रूप दिया जा रहा है। जिसमें हर प्रतिभागी को ऑन द स्पॉट सामग्री दी जाएगी और नियमित समय में बताई गई डिश को बनाना रहेगा। यह प्रतियोगिता दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएंगी। उसी दिन मेहंदी के रंग महारानी माधवी के संग,बच्चों की डांस प्रतियोगिता, अग्रसेन दरबार के संगीत रत्न अंताक्षरी प्रतियोगिता को भी बड़े रूप में खिलाया जाएगा चित्रकला, पाककला के नन्हे जादूगर, अग्रसेन महाराज की झांकी सजाओं, तात्कालिक भाषण,एक ईंट एक रुपया सजाओ, फैशन के रंग बच्चों के संग, महिलाओं का युगल नृत्य, भारतीय संस्कृति की पहचान साड़ी रैंप वॉक इस तरह यह दोनों दिन की प्रतियोगिता रखी गई हैं। साथ ही गरबा डांडिया का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसका प्रशिक्षण किडीज कार्नर स्कूल में शुरू हो गया है। 
बैठक में श्री अग्रवाल महासभा की ज्योति गुप्ता, पूजा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, कीर्ति गर्ग, मिनाक्षी गोयल, कविता बंसल सुरेश बंसल, महामंत्री रवि कुमार गर्ग, जेसी गोयल, शैलेश जैन, जगदीश मित्तल, आशीष जैन, मनोज अग्रवाल बाबा, गोकुल बंसल आदि उपस्थित रहे।