मप्र में भी उप्र की तर्ज पर 5 लाख का पत्रकार स्वास्थ्य बीमा निशुल्क किया जाये-राजेश शर्मा

Sep 11 2025

ग्वालियर। मप्र सरकार पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना बीमा योजना बर्ष 2025-26 के लिए बढ़ाई गई प्रीमियम को सहानभूतिपूर्वक शून्य करे। साथ ही मध्यप्रदेश में भी उत्तरप्रदेश की भाजपा शासित योगी सरकार की तर्ज पर पर पांच लाख रुपये तक पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना निशुल्क लागू करें। यह बात माधवगंज स्थित मीडिया सेंटर पर आयोजित ग्वालियर प्रेस क्लब की बैठक में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कही। 
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। साथ ही पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य तीन दिन में की जाए। अन्यथा ग्वालियर प्रेस क्लब बीमा योजना को अस्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।
बीमा राशि शून्य करने की मांग करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम विद्रोही, डॉ. केशव पांडे, राकेश अचल, बच्चन बिहारी, सुरेश डंडोतिया, रविन्द्र झारखरिया, विनय अग्रवाल, सुरेश शर्मा, ब्रजमोहन शर्मा, प्रवीण दुबे, वलराम सोनी, दिनेश राव, डीके जेन, अर्पण राउत, जोगेंद्र सेन, मनीष शर्मा, अनिल पटेरया, समीर गर्ग, रमन पोपली, राजीव अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, अजय मिश्रा, जीतेन्द्र पाठक, हरीश चंद्रा, हरीश दुवे, श्याम पाठक, कपिल शर्मा, गोपाल त्यागी, अनिल शर्मा, गोपाल श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, जयेश कुमार, राज दुवे, सुनील पाठक, विनोद शर्मा, परेश मिश्रा, राजेश जायसवाल, रवि उपाध्याय, विक्रम प्रजापति, राकेश वर्मा, रघुवीर कुशवाह, मुकेश बाथम, रवि यादव, सहित अन्य पत्रकार शामिल है।