कंसोटिया एवं इनके साथियों से दूरियां बनाए अजाक्स बंधु: मौर्य

Sep 10 2025

ग्वालियर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) के प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अतिशीघ्र सेवानिवृत्त पूर्व प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया द्वारा अजाक्स के नाम पर पिछले 21-22 वर्षों में संगठन को सुचारू रूप से चलाने एवं पदोन्नति अधिनियम लागू करवाने के नाम पर समाज के भोले वाले अधिकारी-कर्मचारी एवं समाज के प्रबुद्धजनों से एकत्रित किए गए करोड़ों रुपयों का एक-एक पायी का हिसाब लिया जाएगा। इस दौरान बैंक ऑफ इंडिया अरेरा हिल्स भोपाल एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तुलसी नगर भोपाल से अवैध रूप से निकाले गए लगभग 65 लाख रुपए अबिलम्ब अजाक्स खाते मे जमा नहीं कराए जाने पर सेवानिवृत्त पूर्व प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया एवं पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. मथुरा प्रसाद के खिलाफ पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराया जायेगा। जसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉ. मथुरा प्रसाद एवं सेवानिवृत्त पूर्व प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया की होगी। उक्त सभी लोग संगठन के नाम पर समाज को गुमराह कर सामाजिक सौहर्द बिगाडऩे का कार्य कर रहे हैं। इनके विरुद्ध आगामी समय में सत से सख्त कार्रवाई संपादित कराई जायेगी।