अपनी मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Sep 10 2025
ग्वालियर। नियमितीकरण की मांग एवं विगत दिवस में सेवा से पृथक किये गये संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के निष्कासन को वापस लिये जाने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने एसडीएम नरेशबाबू यादव को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा और मांगो के निरकरण की मांग की।
ज्ञापन में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में विभाग में सभी संविदा कर्मचारियों को संविलयन किया जाकर नियमित किया जावे। निष्कासित एवं सपोर्ट स्टॉफ की एनएचएम में वापसी। एनपीएस एवं स्वास्थ्य बीमा के लाभ से वंचित रखा गया है। पूर्व से दी जा रही सुविधाओं में ईएल एवं मेडिकल को पृथक कर दिया है। शासन द्वारा समकक्षता (वेतन विसंगति) का निर्धारण गलत तरीके से किया गया है, जिसमें पुन: विचार कर संशोधन किया जावें। कार्य आधारित प्रोत्साहन राशि को वेतन में मर्ज किया जायें। नियमित कर्मचारी की तरह डीए की पात्रता प्रदान की जाये। एक्सेस बैंक के एमयूओं के अनुसार मृत्यु पश्चात कर्मचारियों के आश्रितों को अबिलंब 50 लाख का लाभ प्रदान किया जाये। नियमित एएनएम भर्ती में 18 माह का डिप्लोमा मान्य किया जाये। वेतन वृद्धि एवं नियमितीकरण में वरिष्ठता का लाभ प्राथमिकता से दिया जाये।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ग्वालियर के जिला अध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के अन्तर्गत 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत् लगभग 32000 कर्मचारी प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएँ सुचारू रूप से देते आ रहे हैं, कोरोनाकाल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएँ दी हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा 4 जुलाई2023 को भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए अनेक घोषणाएँ की थी। जिसके परिपालन मे सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति की सौगात दी गई, परन्तु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है। साथ ही मिशन संचालक द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुये 7 सीएचओ और 2 बीपीएम, 1 बीसीएम, 1 ब्लॉक एकाउंट मैनेजर, जिला क्वालिटी मैनेजर की सेवाएं की सेवा समाप्ति कर दी गयी है। जिसको लेकर संविदा कर्मचारियों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में 16 सितंबर को 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिाश्न कार्यालय भोपाल का घेराव किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में विजय भार्गव, एमएस खान, डॉ प्रभाशंकर कौरव, मेघसिंह बघेल, सतीश कन्नौजी, इमरान खान, नीता शर्मा, संदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रशांत सक्सैना, अभिषेक सिकरवार, रविन्द्र कुशवाह, पुष्पेंद्र गुर्जर, शशिकला आदेश नरवरिया पुष्पेंद्र सेंगर, राहुल गुप्ता आदि प्रमुख हैं।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
सेवा पर्व को सार्थक बनाने सामाजिक संस्थाएँ आगे आयें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वदेशी अपना कर मध्यप्रदेश को समृद्ध और देश को आत्मनिर्भर बनाकर बने देशभक्त : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दृढ़ संकल्प और समेकित प्रयास से मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मानकों में बनेगा अग्रणी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
किसानों की समृद्धि और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वेदशी अपना कर मध्यप्रदेश को समृद्ध और देश को आत्मनिर्भर बनाकर बने देशभक्त : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वदेशी ही था राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के अंग्रेजों से संघर्ष का मूल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
नया बिजली कनेक्शन लेने सरल संयोजन पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन
सामूहिक भागीदारी से प्रदेश में चल रहा है सेवा पखवाड़ा
रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कार्यशाला शुक्रवार को
घुवारा और बड़ागांव में जल प्रदाय परियोजना कार्य तेज गति से
महिलाओं के संर्वागीण विकास में मध्यप्रदेश पीछे नहीं : स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह
"पेंशन आपके द्वार" योजना की सघन मोनिटरिंग के निर्देश
सुरमयी सांस्कृतिक संध्या में झलकेगी निमाड़ी लोकधुनों की छटा
सेवा पखवाड़े में मंत्री श्री टेटवाल ने सारंगपुर में चलाया सफाई अभियान
राज्यपाल श्री पटेल ने राजा शंकरशाह- कुंवर रघुनाथशाह का किया पुण्य स्मरण
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -