धूप खिलने से उमस, गर्मी का अहसास

Sep 10 2025

ग्वालियर। चार दिनों से लगातार खिली धूप के कारण दिन का तापमान बढ़ रहा है, जिससे आमजनों को उमस, गर्मी का अहसास हो रहा है। दोपहर में मौसम में बढ़ोतरी होने के कारण घर से बाहर निकालने पर पसीना आ रहा है। वहीं उमस के कारण लोगों को बेचैनी हो रही है।
धूप खिलने के कारण पूरे ग्वालियर में धूल उड़ रही है, जिससे लोगों को श्वास संबंधी परेशानियां आ रही हैं। धूल उडऩे का कारण सडक़ों पर भारी भरकम गड्ढे एवं बारिश में बहकर आई धूल सडक़ों पर जमा होना है। हालत यह है कि शहर में दो पहिया वाहन चलाने वालों की आंखों में धूल के कण पहुंच रहे हैं। बारिश बंद होने एवं धूप खिली होने के कारण शहर के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
 शहर में सभी मार्गों पर गड्ढे हैं, इसके चलते इन गड्डों से पूरे शहर में धूल उड़ रही है। वाहनों के चलने से उड़ रही इस धूल के कारण जहां दो पहिया एवं सवारी वाहनों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर सडक़ किनारे कारोबार करने वाले फुटपाथ कारोबारियों, सडक़ किनारे मौजूद दुकानदारों एवं राहगीरों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। क्योंकि लगातार उड़ रही धूल श्वास के जरिए लोगों के फेंफड़ों में पहुंच रही है, जिससे लोगों को सीने में जलन, श्वास लेने में परेशानी हो रही है।