छात्र प्रतिनिधियों के साथ आईडीएसओ का छठवां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ

Sep 10 2025

ग्वालियर। छात्र संगठन आईडीएसओ की ग्वालियर इकाई द्वारा छठवां जिला सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद ए आजम भगत सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को याद करते हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन जिला कमेटी सदस्य समरीन खान और आकाश रजक द्वारा किया गया। सम्मेलन के अध्यक्षता मिताली शुक्ला ने की।
कार्यक्रम में जिला सचिव आस्था सोनी ने 2 प्रस्ताव भी रखे गए। जिसमें मुख्य प्रस्ताव के रूप में एनईपी 2020 के कारण ग्वालियर जिले स्तर पर होने वाली विभिन्न समस्याओं को रखा गया। जिस पर अन्य छात्रों ने भी अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य सचिव रचना अग्रवाल ने  बताया कि शिक्षा इंसान को मजबूत बनाती है। हक के लिए लडऩा सीखती है और ये बात सता पक्ष जानता है इसीलिए वो हमेशा ही सही शिक्षा से जनता जो दूर रखता है। शिक्षा भी वर्ग से परे नहीं होती इसीलिए पूंजीवादी समाज में भी शिक्षा को पूंजीपतियों के वर्ग हित साधने के लिए ही तैयार किया जाता है। इसीलिए आज जो शिक्षा के क्षेत्र में लगातार समस्या आ रही है उसका कारण भी यही मुनाफा खोरी है! कार्यक्रम में 20 शिक्षण संस्थानों स्कूल कॉलेज से सैकड़ो छात्र शामिल हुए ग्वालियर जिले के 19 सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीति वापस लो।
कार्यक्रम के अंत में ग्वालियर जिले कीनई कमेटी बनाई गई। जिसमें जिला अध्यक्ष आस्था सोनी, उपाध्यक्ष पूजा श्रीवास, संध्या पवार जिला सचिव दीपक सहित सदस्यीय 43 सदस्यीय कार्य परिषद का गठन किया गया।