फिजियोथैरेपी शिविर में हुई जांच, खाद्य सामग्री भी बांटी

Sep 10 2025

ग्वालियर। विश्व फिजियोथेरेपी सप्ताह पर कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान तथा कॉलेज ऑफ लाइफ साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में नारायण वृद्धाश्रम लक्ष्मीगंज में एक विशेष फिजियोथेरेपी जागरूकता अभियान तथा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शशांक आपटे, डॉ. दिनेश बंगइया एवं डॉ. डिंकी अरोरा ने वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ्य आयु-वृद्धि एवं वृद्धावस्था (हेल्थी एजिंग) का महत्व तथा नियमित सही आसन, श्वसन अयास तथा सरल फिजियोथेरेपी तकनीकों से उनके जीवन को अधिक सक्रिय और रोगमुत बना सकती हैं। सभी वरिष्ठ जनों को उनके दैनिक जीवन में होने वाली परेशानियों को जानकर फिजियोथेरेपिस्टस ने उनका निवारण भी किया। कार्यक्रम के अंत में नारायण वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में नारायण वृद्धाश्रम के संचालक सुनील गर्ग एवं श्रीमती साधना गर्ग उपस्थित रहे एवं कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान की ओर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. शशांक आपटे, डॉ. दिनेश बंगइया एवं डॉ. डिंकी अरोरा विशेष रूप से उपस्थित रहे।