भाविप शाखा समर्पण का 7 दिवसीय संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ

Sep 10 2025

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण ने सेवा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत 10 सितंबर से 16 सितंबर तक संस्कृति सप्ताह शासकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण धर्मशाला पड़ाव पर हुई। सेवा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत सर्व प्रथम 58 बच्चों को स्टेशनरी वितरण की गई। इस अवसर पर परिवार सदस्य कुंवर रुद्र प्रताप सिंह जादौन का जन्मदिन भी सभी बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया।
 मुख्य आतिथ मेघना सिंघल प्रान्तीय महिला सहभागिता ने शाखा समर्पण के सेवा कार्य से संस्कृति सप्ताह ओर बच्चों का जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाने की तारीफ करी ओर परिवार बच्चों मे ऐसे ही संस्कार दें।
विशिष्ट आतिथ्य डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने भी सभी बच्चों को संस्कारित बाते समझाई पढ़ाई पर ध्यान दें मोबाइल ज्यादा ना चलाए हो सके तो मोबाइल ना ही चलाए जब आप स्कूल आए तो सर्व प्रथम गुरु जनों को वंदन करें। स्वागत भाषण अध्यक्ष विम्मी सचदेवा संचालन सचिव लता गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में पंकज शर्मा, रुपल देवेन्द्र शिवहरे, गुलाब सिंह प्रजापति, संजय धवन, मनीषा श्रीवास्तव, मधु धवन, डॉ ज्योति शर्मा, संजय श्रीवास्तव, महेश धीमान, पंकज शर्मा, डीसी तिवारी, अशोक राजपाल, प्रवीण पवार, देवेन्द्र शिवहरे, भूपेन्द्र प्रेमी, राखी जादौन उपस्थित थे। सभी का आभार मनीषा श्रीवास्तव ने किया।