बच्चों के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Sep 10 2025

ग्वालियर। समाजसेवी संस्था कावेरी वेलफेयर फाउण्डेशन ने अपने कार्यक्षेत्र को और अधिक व्यापक करते हुये स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कन्या सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदी गेट में किया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अनियमित दिनचर्या, असंतुलित खानपान से बच्चों को होने वाली बीमारियों के प्रकार, लक्षणों की पहचान, उनसे बचाव एवं उपचार की संपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। 
इस कार्यशाला में उपस्थित हेल्थ कोच यशपाल बुंदेला द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती कल्पना सिकरवार द्वारा अपने उदबोधन में कार्यशाला को बहुत ही जरूरी एवं उपयोगी बताया। उन्होंने संस्था को समय-समय पर छात्र उपयोगी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु संस्था को आमंत्रित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों के साथ ही कावेरी वेलफेयर अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, संस्थापक सचिव कंचन राव, संचालक हेमलता राव, सोशल मीडिया प्रभारी ऋषभ जैन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आकाश राजावत, हेल्थ कोच यशपाल बुंदेला उपस्थित थे।