लायंस क्लब आस्था ने दृष्टिहीन बालिकाओं भोजन कराया

Sep 09 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब आस्था द्वारा मंगलवार को प्रांतीय कार्यक्रम प्रसादम के अंतर्गत आत्म ज्योति आवासीय दृष्टिहीन बालिका विद्यालय में रह रहे बच्चों के साथ सभी सदस्यों ने समय बिताया और सुबह का भोजन कराया।
इन बच्चों में संगीत का बहुत अच्छा अनुभव है आँखों में ज्योति नहीं है ऐसा वो महसूस नहीं होने देते और सुंदर संगीत बजाकर वातावरण को खुशनुमा कर देते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष रामकिशन सिंघल और विशिष्ट अतिथि पास्ट आरसी सुनील शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा बंसल द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम संयोजक संगीता तोमर थी। इस अवसर पर प्रीती सिंह, ज्योति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सुनीता गुप्ता और सरोज अग्रवाल उपस्थित रही।