केंद्रीय मंत्री सिंधिया 4 दिवसीय ग्वालियर दौरे पर ग्वालियर पहुंचे

Sep 09 2025

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे। वे उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद सीधे ग्वालियर आए। सिंधिया अगले 4 दिनों तक ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की घोषणा करेंगे।
नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों पर 4 दिवसीय ग्वालियर दौरे पर आए सिंधिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत और सिंधिया परिवार का नेपाल से गहरा और प्राचीन पारिवारिक संबंध रहा है। उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही नेपाल में अमन-चैन और शांति की कामना की। वहीं, दुबई में यूपीआई समझौते पर सिंधिया ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन में 193 देश शामिल हैं। भारत की इस संस्था में 150 वर्षों से अहम भूमिका रही है।
भारत ने 42 अफ्रीकी देशों, 28 लैटिन अमेरिकी देशों और 23 कैरेबियन देशों के साथ मुलाकात की। डाक विभाग ने कई देशों के साथ साझेदारी और समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। डिजिटल पब्लिक स्ट्रक्चर के तहत यूपीआई का यह समझौता महत्वपूर्ण है।