पितरों का श्राद्ध करने से मिलता है अक्षय फल

Sep 09 2025

ग्वालियर। भगवान के काम में भले ही कमी रह जाए, लेकिन पितृपक्ष में पितरों के श्राद्ध में किसी तरह की कमी न हो, क्योंकि पितरों के आशीर्वाद से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। यह विचार मलूक पीठाधीश्वर के कृपापात्र राधेश्याम दास महाराज ने दंदरौआधाम शताब्दीपुरम में वीकेयर संस्था द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर व्यास पीठ से व्यक्त किए। इससे पूर्व दीनदयाल नगर गेट से कथा स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कथा परीक्षत साधना-राजीव कोठारी सिर पर श्रीमद् भागवत कथा की पोथी लेकर चले। कथा का समय दोपहर 1 से 6 बजे तक रखा गया है।