चलती ट्रेन से उतरते समय गिरी महिला को बचाने आया युवक भी गिरा, दोनों बचे

Sep 09 2025

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते हुए फिसली महिला यात्री को बचाने के चक्कर में एक युवक भी ट्रेन की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। मौके पर मौजूद आरपीएफ कॉन्स्टेबल कन्हैया लाल मीणा ने दोनों को पकडक़र खींचा। महिला और युवक को मामूली चोट आई हैं।
घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार को सामने आया है। प्लेटफार्म नंबर-1 पर ट्रेन नंबर 12138 (पंजाब मेल) अपने ठहराव के बाद रवाना हो रही थी। तभी एक महिला ट्रेन में चढ़ी और अंदर जाकर उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गई है। वह हड़बड़ी में उतरने लगी, तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी और महिला का पैर फिसल गया।
वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंसती उससे पहले प्लेटफार्म पर खड़े युवक ने उसे पकड़ लिया, पर वह भी फिसल गया और उसी गैप में जाने लगा। प्लेटफार्म पर ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल मीणा ने तुरंत दोनों को पकड़ा और खींच लिया। जिससे दोनों की जान बच गई।
घबराई महिला ने बताया कि वह गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई थी। जब पता चला तो उतरने की कोशिश की और गिर गई। आरपीएफ के टीआई मनोज शर्मा ने कॉन्स्टेबल मीणा की सराहना की। आरपीएफ व जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में लगभग 50 यात्री चलती से ट्रेन से उतरने व चढऩे के प्रयास में हादसे का शिकार हो चुके हैं।
प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री सुरेश सिंह व अनीता शर्मा का कहना था कि अगर आरपीएफ जवान समय पर न दौड़ते तो बड़ा हादसा हो जाता। महिला की जल्दबाजी से हादसा हुआ, लेकिन जवान ने बहादुरी दिखाई।