एमआईटीएस कालेज के छात्रों ने सूर्या रोशनी व 20 केवी सबस्टेशन मालनपुर का भ्रमण किया

Sep 09 2025

ग्वालियर। माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस डीम्ड यूनिवर्सिटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनिरिंग विभाग के विद्यार्थियों ने सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर तथा 220 केवी सबस्टेशन मालनपुर का औद्योगिक भ्रमण किया।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मौर्य ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक कार्यप्रणाली, आधुनिक तकनीकों तथा व्यावहारिक अनुभव से अवगत कराना था।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्पादन इकाई एवं विद्युत प्रणाली संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। विशेषज्ञों ने उन्हें नवीनतम उपकरणों, सुरक्षा मानकों तथा तकनीकी प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया।
220 केवी सबस्टेशन पर ई. विक्रम अहिरवार और डीई. हरीश मेहता ने छात्रों को बताया कि सब स्टेशन पर पांच जगह से 220 केवी सप्लाई आती है जिसे कि स्टेप डाउन करके शहर मैं सप्लाई किया जाता है। सूर्य रोशनी लिमिटेड के जनरल मैनेजर मुकुल राय एवं मैनेजर संजय कुशवाहा ने भी छात्रों को एलईडी बल्ब उत्पादन के बारे में बताया। इस दौरान प्रो.राकेश नार्वे, ई. राजेश शर्मा तथा ई. रवि गुप्ता छात्रों के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
संस्थान के वाइस चांसलर डॉ. आरके पंडित तथा डॉ. शिशिर दीक्षित ने इस औद्योगिक भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है