अनुशासन से ही मिलती है सफलता:कल्पना शर्मा

Aug 30 2025

ग्वालियर। थिंक एंड सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल गौरव सम्मान कार्यक्रम में 18 खिलाडिय़ों और प्रशासक डा. केशव सिंह गुर्जर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एलएनआईपीई की कुलपति कल्पना शर्मा ने कहा कि जीवन में बड़ा लक्ष्य तय कर परिजनों के मार्गदर्शन के साथ अनुशासन, आत्मविश्वास, प्रेरणा, निरंतरता और सहयोग को अपनाना चाहिए। 
मप्र क्रीड़ा भारती के संयोजक दीपक सचेती, प्रदीप शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। संस्था अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने खेल संस्थाओं और खिलाडिय़ों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए खेल विधा को सशक्त बनाने के सुझाव दिए।