द ग्रेट महाराजा अग्रसेन नाटक का मंचन 31 अगस्त को

Aug 30 2025

ग्वालियर। जेयू के अटल सभागार में आज 31 अगस्त को शाम 4:30 बजे से द ग्रेट महाराजा अग्रसेन नाटक का मंचन शुरू होगा। प्रस्तुति के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश राज्य इकाई ने मुंबई से 35 कलाकारों को आमंत्रित किया है। मंचन की अवधि तीन घंटे की रहेगी। प्रस्तुति से कलाकार महाराजा अग्रसेन का क्षत्रिय वर्ण त्यागकर वैश्य वर्ण की स्थापना करने और प्रजा के लिए व्यापार का मार्ग प्रशस्त करने की कहानी प्रस्तुत करेंगे। 
यह जानकारी संस्था के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, संरक्षक अशोक गोयल, हेमंत गुप्ता और पारस जैन ने पत्रकारवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे। विशेष अतिथि विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गर्ग और नेशनल चेयरमैन प्रदीप मित्तल रहेंगे। उन्होंने बताया कि नाट्य निर्माता योगेश अग्रवाल रायपुर वाले हैं। जबकि निर्देशन प्रदीप गुप्ता का रहेगा।