30वीं राजपाल सिंह दद्दा मेमोरियल टूर्नामेंट का शुभारंभ आज

Aug 29 2025

ग्वालियर। ग्वालियर के प्रतिष्ठित एमएलबी ग्राउंड में 30वीं राजपाल सिंह दद्दा मेमोरियल टूर्नामेंट का शुभारंभ 30 अगस्त सेे होने जा रहा है। इस आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर उपस्थित रहेगें। रामेश्वर सिंह भदोरिया विशेष अतिथि और बृजेंद्र सिंह जादौन पूर्व सभापति नगर निगम कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
  30वीं जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर पहला मैच टूर्नामेंट का पहला मैच न्यू ट्रिक वल्र्ड स्कूल और दिल्ली पब्लिक अकैडमी के बीच खेला जाएगा।
प्रतियोगिता में एक महिला फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मैच महिला टीम का खेला जाएगा, जो एमएलबी और लिटिल एंजेल्स के मध्य होगा।