गोदाम से खाद वितरण कराने की मांग को लेकर लगाया जाम, 7 घंटे आवागमन रहा बंद

Aug 29 2025

भितरवार। खाद की समस्या से जूझ रहे किसान इन दिनों आंदोलित हैं। धान की फसल के लिए समय पर खाद न मिलने से अन्नदाता किसानों में शासन प्रशासन और निर्वाचित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। सोसायटियों पर खाद वितरण में बरती जा रहीं अनियमितताओं को लेकर गुस्साए किसानों ने नगर में एक बार फिर जाम लगा दिया।
तहसीलदार,नायब तहसीलदार पुलिस कर्मियों की समझाइश के बाद भी 7 घंटे सडक़ पर जाम लगाकर बैठे किसानों ने क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगने से पूरे दिन नगर मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद रहा। शाम को किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम ने गोदाम से खाद वितरण कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम खुला।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 10 बजे नगर के वार्ड 4 कृषि उपज मंडी में बने गोदाम पर एकत्रित किसान खाद न मिलने पर अक्रोशित हो गए। अधिकारियों के आश्वासन पर गोदाम से खाद लेने पहुंचे किसान नारेबाजी करते पुलिस थाने के सामने करैरा तिराहे पर पहुंचे। जहां वे सडक़ पर जाम लगाकर बैठ गए। ट्रैक्टर और दुपहिया वाहनों को बीच सडक़ पर रखकर लगाए गए जाम से बाजार में वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गईं। जिससे डबरा नरवर और करैरा की ओर आवागमन बंद हो गया। जाम लगने से लोग हरसी और धूमेश्वर धाम पर मोर छट मेला में नहीं पहुंच सके। मोर सिराने के लिए उन्हें गलियों से होकर निकलना पड़ा।
न्यायाधीश और शासकीय कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारी शासकीय अस्पताल के पास बाली गली से होकर न्यायालय और कार्यालय पहुंचे। खाद के लिए किसानों द्वारा लगाए गए जाम से लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों की ऐसी परेशानी देख तहसीलदार धीरज परिहार,नायब तहसीलदार शिवदयाल शर्मा और कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने किसानों को समझाइश देकर सडक़ से हटने की बात कही। नाराज किसान गोदाम से खाद वितरण की मांग पर अड़े रहे। यह मांग पूरी न होने पर गुस्साए किसानों ने क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर के खिलाफ मुर्दावाद के नारे लगाए। शासन प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए किसान शाम तक जाम लगाए बैठे रहे।
भूखे प्यासे महिला कृषक भी इस विरोध प्रदर्शन में डटी रहीं। तहसीलदार के दो बार समझाने के बाद भी किसान नहीं माने तो शाम 5 बजे एसडीएम राजीव समाधिया और एसडीओपी जितेंद्र नगाइच, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस बल के साथ करैरा तिराहे पर पहुंचे।
किसानों के साथ उपस्थित युवा कांग्रेस नेता विक्रम सिंह रावत, किसान नेता बृजेंद्र सिंह रावत, पूर्व जनपद सदस्य गजेंद्र रावत, सोनू रावत ने एसडीएम श्री समाधिया से कहा कि किसानों की मंशानुरूप खाद का वितरण गोदाम से कराया जाए। सोसायटियों पर खाद की कालाबाजारी होती है। किसानों की फसल खराब हो रही है आसानी से खाद वितरण की व्यवस्था गोदाम से ही हो सकेगी। किसानों की इस मांग को गम्भीरता से लेते हुए एसडीएम ने कहा कि सोमवार 1 सितंबर से गोदाम से खाद वितरण शुरू करा दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि गांवों में भी सोसायटियों पर खाद वितरण होगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो इसके लिए कर्मचारियों की टीम बनाने की बात भी एसडीएम ने किसानों से कही। एसडीएम के इस आश्वासन पर किसान मान गए। तब जाकर 7 घंटे लगा जाम खुल सका।
किसानों को एएसआई ने दी गाली, किसान हुए नाराज 
खाद की समस्या को लेकर जाम लगाए बैठे किसानों को समझाने पहुंचे एक एएसआई ने गुस्से में किसानों को भद्दी गाली दी। गाली सुन किसान बोले साहब गाली मत यह ठीक नहीं हैं। गाली देते हुए एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हुआ। जिसे देख लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ नाराजगी पनप गई है। वहीं एएसआई की भद्दी गाली से आंदोलित किसान काफी उग्र हो गए। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीच सडक़ पर ट्रैक्टर अड़ा दिए। और आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया।