लायंस क्लब आस्था ने स्वर्ग सदन आश्रम में चावल दान किए

Aug 29 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब आस्था द्वारा स्वर्ग सदन आश्रम में चावल क़ी जरूरत होने पर 100 किलो चावल वहाँ रहने वाले निराश्रित जरूरतमंद को दानस्वरूप प्रदान किये गए। कार्यक्रम क़ी संयोजिका रश्मि अग्रवाल रहीं। मुख्य अतिथि  सत्येंद्र सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि आश्रम के संचालक विकास गोस्वामी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर रश्मि अग्रवाल ने कहा क़ी आस्था क्लब हर हमेशा अपनी सेवा गतिविधि करने में प्रथम रहता है, और मानव सेवा करना ईश्वर क़ी सर्वोपरि भक्ति है। विकास गोस्वामी जिस तरह सभी प्रभुजनों क़ी सेवा कर रहें वो काबिलेतारीफ है, साथ ही इस अवसर पर अध्यक्ष सीमा बंसल,  ज्योति अग्रवाल, रोमा जैन आदि उपस्थित रहे।