गहोई वैश्य विधवा, विधुर, तलाकशुदा का परिचय सम्मेलन 30-31 को

Aug 28 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय गहोई वैश्य परिचय सम्मेलन ग्वालियर में 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित होगा। इस बार परिचय सम्मेलन से समाज में एक नई शुरूआत होगी। इसमें समाज की विधवा, विधुर, एवं तलाकशुदा लोगों के लिये जीवनसाथी तलाशा जायेगा। उक्त जानकारी गुरूवार को गहोई शक्ति जनकल्याण समिति ग्वालियर के सुधीर रावत ने पत्रकारों को दी। 
रावत ने बताया कि गहोई वैश्य समाज ने अपने समाज की विधवा, विधुर एवं तलाक शुदा लोगों के लिये जीवन साथी ढूंढने बडी शुरूआत की है। इसके तहत तेरापंथी धर्मशाला में 30 अगस्त परिचय सम्मेलन की शुरूआत होगी। सम्मेलन का शुभारंभ मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय व उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह करेंगे। परिचय सम्मेलन के लिये देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से अपना जीवन साथी ढूंढने के लिये पंजीकरण हुये है। रावत ने बताया कि गहोई वैश्य समाज की इस अनुकरणीय पहल की तारीफ हर जगह हुई है। और समाज के जागरूक लोग इससे जुड रहे है। 
रावत के साथ पूर्व पार्षद सुधीर गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर एक परिचय स्मारिका भी निकाली जायेगी, जिसमें युवक युवतियों के बायोडाटा भी होंगे। उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन स्थल पर ही विभिन्न कक्ष भी बनाये गये है, जहां विवाह के लिये आने वाले युवक युवतियों के अभिभावक आपस में विचार विमर्श कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गहोई शक्ति संगठन का यह कार्यक्रम उन समाज बंधुओं के लिये है जो जीवन के मोड पर अकेले हो गये है। 
परिचय सम्मेलन का समापन 31 अगस्त को होगा, जिसमें सांसद भारत सिंह कुशवाह मौजूद रहेंगे। इसके अलावा परिचय सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विधायक डा सतीश सिंह सिकरवार, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, केके कटठल, गीता नगरिया, आलोक टिकरया, प्रेमनारायण खंताल, दिलीप तपा, पार्षद अंकित कटठल भी दोनों दिन भागीदारी करेंगे।
इस मौके पर रूपेश खंताल, डा अनिल गुप्ता, प्रदीप पहारिया, भानू, बालकृष्ण बिलैया, रामकृष्ण सोनी, नवीन निगोतिया उपस्थित थे।