लायंस क्लब ग्वालियर आराध्या 31 पौधे लगाए

Aug 28 2025

ग्वालियर। लायंस क्लब ग्वालियर आराध्या द्वारा गणेश चतुर्थी पर 31 पौधे आंगनवाड़ी में लगाए गए। जिसमें कमल बनवारी मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे।
लायंस क्लब ग्वालियर आराध्या की अध्यक्ष नीता अग्रवाल ने स्वागत किया साथ ही सचिव अंजू गर्ग ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में  वंदना गुप्ता, गीता सूर्यवंशी, बबीता गुप्ता, पूनम कुशवाह, मीना खरे, रेखा रजक, रामवती जाटव और आरती कुशवाह आदि सदस्य उपस्थिति रही।