मेला कारोबारियों ने मेला प्राधिकरण मुख्यालय पर ढोल-ताशे बजाकर विरोध प्रदर्शन किया

Aug 28 2025
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला की दुकानों को ई-टेंडरिंग के जरिए नीलाम करने को लेकर गुरुवार सुबह गुस्साए कारोबारियों ने अनूठा प्रदर्शन कियां। मेला कारोबारियों ने मेला प्राधिकरण मुख्यालय पर ढोल-ताशे बजाकर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मेला कारोबारियों ने प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मेला कारोबारियों ने बताया कि मेले की 75 प्रतिशत दुकानों को ई-टेंडर के माध्यम से आवंटित किए जाने से कई कारोबारियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मेला प्राधिकरण के निर्णय से मेले में कई पीढिय़ों से दुकानें लगाते आ रहे दुकानदारों में चिंता व्याप्त हो गई है। मेला व्यापारियों ने प्राधिकरण के इस प्रस्ताव को अपने पारंपरिक व्यापार, व्यवसाय पर चोट के साथ ही ग्वालियर की सवा सौ साल पुरानी ऐतिहासिक विरासत पर भी प्रहार निरूपित किया है।
ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, संयोजक उमेश उप्पल, सचिव महेश मुदगल, संयुक्त अध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने मेला प्राधिकरण के कर्ताधर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि इससे पहले कि यह आंदोलन उग्र रूप धारण करे, मेला प्राधिकरण को तत्काल प्रभाव से यह व्यापार विरोधी फैसला वापस ले लेना चाहिए। ग्वालियर का व्यापार जगत यह निर्णय बदलवाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। दुकान आवंटन की ईटेंडर प्रक्रिया अपनाए जाने से मेला व्यापारियों की दुकानों पर मंडरा रहे इस संकट को लेकर मेला व्यापारी संघ अपनी चिंताओं से वरिष्ठ जनप्रतिधिनियों को पहले ही अवगत करा चुका है।
मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कई सालों से दुकानें लगाते आ रहे कारोबारियों से तत्काल पैसा जमा कराकर उन्हें दुकानें आवंटित की जाएं। मेला व्यापारी संघ को ऑनलाइन प्रक्रिया पर कोई एतराज नहीं है लेकिन ई-टेंडर प्रोसेस को स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
मेला व्यापारियों ने उक्त निर्णय शीघ्र वापस लिए जाने की मांग करते हुए मेला प्राधिकरण पर दबाव बनाने के लिए अभी तक कई बार विरोध प्रदर्शन किए हैं। प्रदर्शन में मेला व्यापारियों के अलावा शहर के अन्य व्यापारी संगठन और शहरवासी भी सम्मिलित थे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
धार्मिक पर्यटन के लिए सर्वाधिक पर्यटक मध्यप्रदेश आए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने अभियान चला रही है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
स्वदेशी उत्पादों का उपयोग है सच्ची राष्ट्रसेवा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
राज्य की पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए किया जा रहा है नवाचार
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -