बैजाताल पर हुआ एक शाम मुकेश के नाम प्रोग्राम

Aug 28 2025

ग्वालियर। पाखी इवेंट एंड म्युजिकल ग्रुप की ओर से एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम मोती महल स्थित तैरते रंगमंच बैजाताल पर आयोजित किया गया। संगीत के इस कार्यक्रम में लगभग 25 गायकों ने शिरकत की। कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चला। गायक मुकेश चंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर गायकों ने अपनी आवाज और गीतों के माध्यम से उन्हें स्वरांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गायकों ने मुकेश के एक से बढकर एक पुराने गीत गाकर श्रोताओं की तालियां बटोरी। 
कार्यक्रम में महिला गायक भी पीछे नहीं रही, उन्होंने भी मुकेश के पुराने गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर प्रतिभा कक्कड़ ने किसी की मुस्कराहट पे हो निसार., जिंदगी ख्वाब है., तीरथराम उपाध्याय ने तेरी निगाहों पे मरकर., तौबा ये मतवाली चाल., नीलम शर्मा ने महबूब मेरे, मेहबूब मेरे., मेरा प्यार भी तू है. सहित मुख्तार खान, सरोज आर्य, लोकेश गोले, विनीता अग्रवाल, प्रवीण सक्सेना, जगमोहन सिंह आदि ने भी गीत गाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गूंज स्टूडियो के संचालक सतीश अग्रवाल, समाज सेवी बाल खांडे, मोहन करोसिया, प्रदीप गर्ग, डीएसपी ट्रैफिक अजीत चौहान, प्रभात कृष्ण शर्मा, सुनील कुमार जैन मौजूद रहे।